इन दिनों अपनी किसी फिल्म नहीं बल्कि एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. आमिर खान ने ट्वीट कर सबसे हाथ जोड़कर माफी मांगी है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'मिच्छामी दुक्कड़म, अगर जाने अनजाने मैंने किसी तो दुख दिया हो या तकलीफ पहुंचाई हो तो मैं उससे हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर माफी मांगता हूं. प्लीज मुझे माफ कर दें. मेरी तरफ से प्यार'. आमिर खान के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गई जब किसी को ये समझ नहीं आया कि आमिर ने आखिर ऐसा ट्वीट किया क्यों?
दरअसल, ये एक तरीके का त्योहार होता है. इसे जैन धर्म का सबसे प्रमुख पर्व मानते हैं. 'पर्युषण पर्व' या 'दसलक्षण पर्व' नाम से पहचाने जाने वाले इस पर्व में कुछ दिनों तक उपवास और कड़ी तपस्या भी की जाती है और इस त्योहार के आखिरी दिन को 'क्षमापना दिवस' के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग 'मिच्छामी दुक्कड़म' बोलकर अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगते हैं. आमिर खान भी बस कुछ ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन शायद उन्हें भी नहीं पता होगा कि लोग इस ट्वीट के लिए भी ट्रोल करने लगेंगे.
आमिर खान ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, लोगों ने कहा- 'पहले पैसे वापस करो'