सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'छिछोरे' सिनेमाघरों में कल यानी 06 सिंतबर को दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में सुशांत, श्रद्धा, वरुण शर्मा के अलावा चार और एक्टर हैं जो लीड रोल में हैं। इस फिल्म में बच्चों की कॉलेज लाइफ की मस्ती दिखाई जाएगी, साथ ही उनकी बुढ़ापे तक की बॉन्डिंग भी।
यही वजह है कि 'छिछोरे' को लेकर यूथ काफी एक्साइटेड है। ये फिल्म आपको आपके कॉलेज के दिनों में वापस ले जाएगी। वैसे इस फिल्म को लेकर लोगों के उत्साहित होने की एक और वजह भी है और वो हैं फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी। 'छिछोरे' दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कितनी कामयाब हो पाएगी ये तो रिलीज के बाद पता चलेगा। लेकिन इस फिल्म के डायरेक्टर वहीं हैं जिन्होंने दर्शकों को 'दंगल' जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी।
ऐसे में लोगों की उम्मीदें 'छिछोरे' से भी थोड़ी ज्यादा होंगी। साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान, फातिमा सना शेख, जायरा वसीम की फिल्म 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई थी। फिल्म ने करीब 300 करोड़ा का बिजनेस किया था।