Salman Khan को झटका: ईद 2020 पर Inshallah के बाद अब Kick 2 भी नहीं आएगी, ये है कारण

 फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के पास ईद 2020 पर आने के लिए कौन सी फिल्म हैl इसकी किसी के पास जानकारी नहीं हैl सलमान खान के पास वैसे कई बड़ी फ़िल्में हैंl सलमान खान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग कर रहे हैंl इसके अलावा उनके पास किक 2, नो एंट्री 2, जैसे अन्य कई प्रोजेक्ट रखे हुए हैंl


हाल ही में सलमान खान ने इस बात की घोषणा की थी कि वह संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनने वाली फिल्म इंशाल्लाह में नजर आएंगे लेकिन अब यह फिल्म डिले हो गई हैl इस बात की पुष्टि फिल्म निर्माण कंपनी ने भी की है कि अब इस फिल्म को इतनी जल्दी नहीं बनाया जाएगाl