अर्पिता- आयुष की शादी को पूरे हुए पांच साल, देखें सलमान की बहन का वेडिंग एलबम

बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान की बहन अर्पिता खान की बहन को आज शादी के पांच साल पूरे हो गए हैं। 18 नवंबर 2014 को अर्पिता आयुष शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। आज के खास दिन पर आपको दिखाते हैं अर्पिता और आयुष का वेडिंग एलबम।