बॉलीवुड के मशहूर गायक अनु मलिक लगातार मीटू के आरोपों को झेल रहे हैं। हाल ही में गायिका सोना माेहापात्रा ने टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडिया आइडल के 11वें सीजन के होस्ट बनने पर अनु मलिक पर गुस्सा जाहिर किया था। सोना माेहापात्रा के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने भी अनु मलिक की आलोचना करते हुए इंडियन आइडल की होस्ट और गायिका नेहा कक्कड़ को भी आड़े हाथ लिया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
नेहा से तनुश्री के सवाल- Kiss करने पर शिकायत क्यों नहीं और #MeToo में फंसे अनु पर चुप्पी क्यों?