नदिया के पार' की 'गुंजा' की बेटी है उनसे भी ज्यादा खूबसूरत, पति को दो महीने में ही दिया था तलाक

फिल्म 'नदिया के पार' की गुंजा तो आपको याद ही होगी । फिल्म में 'गुंजा' का रोल अभिनेत्री साधना सिंह ने निभाया था। ये साधना की डेब्यू फिल्म थी । फिल्म हिट होने के बाद साधना घर-घर में मशहूर हो गई थीं । इसके बाद उन्होंने करीब 20 फिल्मों में काम किया। इसमें 'जुगनी' और 'मुक्काबाज' जैसी फिल्में शामिल हैं । गुंजा यानी साधना ने फिल्म प्रोड्यूसर राजकुमार शाहाबादी से शादी की थी । उनकी एक बेटी शीना भी है ।


जा यानी साधना की बेटी शीना शाहाबादी ने भी फिल्मों में एंट्री की थी लेकिन उन्हें मां जैसी सफलता नहीं मिल पाई । लेकिनी शीना अपनी मां की तरह ही खूबसूरत हैं । उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं । शीना की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब वो विवादों में आ गई थीं ।