अजय देवगन के साथ नजर आएंगी प्रियामणि और श्रीलंका में मौनी रॉय हुईं बीमार

साउथ सिनेमा की कई फिल्मों में अपने अभिनय से लाखों दिलों की जीतने वाली मशहूर अदाकारा प्रियामणि जल्द अजय देवगन की फिल्म मैदान में नजर आएंगी। प्रियामणि ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू अभिनेता मनोज वाजपेयी की वेब सीरीज द फैमली मैन से किया था। इस वेब सीरीज में प्रियामणि ने मनोज बाजपेयी की पत्नी की भूमिका का अदा की थी। बात करें फिल्म मैदान की तो ये फिल्म फूटबॉल के सुनहारे वर्षों पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा कर रहे हैं। फिल्म मैदान 27 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।