बॉलिवुड फिल्ममेर और दो क्यूट बच्चों के पिता अपने ट्विन्स यश और रूही जौहर को लेकर काफी प्रटेक्टिव हैं। करण उनकी तस्वीरें शेयर करने से बचते हैं और जब वे ऐसा करते हैं तो ये सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाती हैं।
उनके बच्चों की एक क्लिप सामने आई है जिसमें दोनों अपनी दादी हीरू जौहर के बालों से खेलते दिख रहे हैं। यह क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। यह और रूही अपनी दादी का हेयर स्टाइल बनाते दिखाई दे रहे हैं और उनको प्यारा सा हेयरबैंड भी लगाते हैं।