जाह्नवी कपूर लेटेस्‍ट फोटोज में लग रही हैं एकदम 'झिंगाट

अब उन्‍होंने एक बार फिर इंस्‍टाग्राम पर अपने कुछ बेहतरीन फोटोज शेयर किए हैं। इनमें वह वाइट सलवार सूट और यलो दुपट्टे में नजर आ रही हैं। वहीं, सिल्‍वर झुमके उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं। इन पिक्‍चर्स को देख कोई भी उनके प्‍यार में पड़ जाए।