जब 'साजन' की चिट्ठियों में होती थी आशिकी, हर कोई हो जाता था 'दीवाना'

साल 1990 में रिलीज हुई म्‍यूजिकल सुपरहिट 'आशिकी' को 30 साल पूरे हो गए। हाल ही में फिल्‍म की टीम 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंची जिसमें लीड स्‍टारकास्‍ट राहुल रॉय और अनु अग्रवाल मौजूद थे। 'आशिकी' को 30 साल पूरे हो गए हैं और इसीलिए हम आपको ले चल रहे हैं 90 के ही उस दौर में, जब उदित नारायण, कुमार सानू, अल्‍का याज्ञनिक जैसे सिंगर्स के गाने सीधे दिल पर लगते थे