कल्कि केकला ने रखा बेटी का नाम

अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान कल्कि ने कहा था कि वह वॉटर बर्थ के जरिए बच्चा पैदा करने का प्लान कर रही हैं। बता दें, कल्कि अपने बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के बच्चे की मां बनी हैं। दोनों ने अभी शादी नहीं की है।