निर्माताओं का फैसला, फिल्म 'कामयाब' से देंगे दिवंगत अभिनेता विजु खोटे को श्रद्धांजलि

हिंदी सिनेमा के किंग शाहरुख खान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तले बनी फिल्म 'कामयाब' से निर्माताओं ने दिवंगत अभिनेता विजु खोटे को श्रद्धांजलि देने की ठानी है। विजु ने अपनी जिन्दगी में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें यह फिल्म विजु की अंतिम फिल्म है। यही वजह है कि आखिरी बार 'कामयाब' में नजर आने वाले विजु को यह फिल्म एक विशेष श्रद्धांजलि है, जिसमें उनके प्रसंशकों को अंतिम बार उनका अतुल्य अभिनय देखने का अवसर मिलेगा।