पाकिस्तानी सेना में रहे पिता पर अदनान सामी का खुलासा, बोले- वह भारत से प्यार करते थे

संगीतकार और गायक अदनान सामी इन दिनों हॉट टॉपिक हैं। बीते दिनों सरकार ने उन्हें पद्मश्री देने की घोषणा की तो विपक्ष ने इसपर हंगामा कर दिया। स्वरा भास्कर जैसी अभिनेत्री ने इसका जमकर विरोध किया। इन सबके बीच अदनान सामी के पिता अरशद सामी खान का नाम खूब उछला जो पाकिस्तान एयरफोर्स में अधिकारी थे। कहा गया कि उन्होंने युद्ध के दौरान भारत के खिलाफ बम गिराए थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अदनान ने अपने पिता का जिक्र करते हुए कहा कि वो हिन्दुस्तान से प्यार करते थे।