Panga Vs Street Dancer: 5वें दिन एक का हाल बेहाल,

पंगा' और 'स्‍ट्रीट डांसर 3डी' इन दोनों न्‍यू रिलीज के लिए गणतंत्र दिवस की छुट्टी पर आस जगी थी, लेकिन दर्शकों ने बहुत ज्‍यादा रेस्‍पॉन्‍स नहीं दिया। हालात ऐसे हैं क‍ि 5 दिनों में ये फिल्‍में खाली कुर्सी का दीदार कर रही हैं, जबकि शुक्रवार को सैफ अली खान की 'जवानी जानेमन' भी आ रही है।