वैलंटाइन्स वीक चल रहा है और बॉलिवुड के कपल अपने तरीके से सेलिब्रेशन की तैयारी में लगे हैं। इस क्रम में ऐक्ट्रेस सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर ने वैलंटाइन्स डे पर अपना प्लान शेयर किया है। दोनों इसको लेकर काफी उत्साहित हैं और इसके लिए खास तैयारी की है।
पति के साथ रोमांटिक डिनर डेटबिजी शेड्यूल होने के बावजूद, दोनों वैलंटाइन्स डे पर एक रोमांटिक डिनर करेंगे। डेनियल वेबर ने बताया कि मैं ढाका जा रहा हूं और फिर घर आऊंगा। मैं अपनी प्यारी वाइफ को डिनर पर ले जाना वाला हूं क्योंकि मैं दिन का फर्स्ट हॉफ याद कर रहा हूं, लेकिन मैंने इस बात के लिए श्योर कर लिया है कि बाकी समय अपनी पत्नी और बच्चों के साथ समय गुजार सकूं।
बच्चों के साथ बिताएंगी समय सनी
सनी लियोनी ने कहा कि दिन का फर्स्ट हॉफ वह अपने तीनों बच्चों निशा, नोहा और अशर के साथ बिताएंगी। इसके साथ उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताने के बाद पति के साथ रोमांटिक डिनर पर जाएंगी।