सिंगर हंसराज हंस की बहू का हुआ बेबी शावर, 'छोटी सरदारनी' में हरलीन के किरदार में आ चुकी हैं नजर

कलर्स टेलीविजन के चर्चित शो 'छोटी सरदारनी' में हरलीन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मानसी शर्मा ने शो को अचानक ही अलविदा कह दिया था। इसका कारण उनके फैन्स को समझ नहीं आ रहा था। मानसी ने शो में बहुत थोड़ा समय ही बिताया था लेकिन कम समय में ही उनके किरदार को फैन्स ने काफी प्यार दिया। हालांकि उनके अचानक शो से चले जाने पर उनके फैन्स को निराशा जरूर हुई होगी। लेकिन मानसी ने अब एक ऐसी खबर साझा की है जिसे सुन उनके फैन्स खुशी से फूले नहीं समाएंगे।